ओडिशा के बालासोर में 2 जून को भयंकर रेल हादसा हो गया. इस दर्दनाक हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई जबकि 900 से ज्यादा घायल हो गए. हादसे के बाद इस हादसे को लेकर जहां एक ओर नेता,अभिनेता अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं, अपनी ओर से मुआवजे का ऐलान कर रहे हैं वहीं विपक्ष केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है. विपक्ष के कई नेता इस हादसे का जिम्मेवार केंद्र की भाजपा सरकार को ठहरा रही है तो वहीं रेल मंत्री से भी इस्तीफे की मांग हो रही है. इसी बीच महाराष्ट्र से शिवसेना के नेता ने भी केंद्र सरकार को घेर में लेते हुए बड़ी बात कह दी है.
बता दें संजय राउत ने आरोप लगाया कि- प्रधानमंत्री के लिए रेलवे खिलौना बन गया है. संजय राउत ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, प्रधानमंत्री बस हरी झंडी दिखाते रहते है. ये उनके लिए इंवेंट है. साथ ही प्रचार का एक साधन है. प्रधानमंत्री बड़े-बड़े आश्वासन देते हैं. बुलेट ट्रेन, हाई स्पीड ट्रेड ला रहे है, लेकिन जो ट्रेन ट्रैक पर चल रही है उसे ठीक से नहीं चला रहे है. सिग्नल, रेलवे ट्रैक, ट्रैफिक सिग्नल पर काम कराएं. रेल मंत्री को इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए और नैतिकता के मुद्दे पर इस्तीफा दे देना चाहिए. यह हादसा उनकी लापरवाही का कारण है.
हादसे को लेकर भी देश भर में सियासत गर्म होती नजर आ रही है. रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग तेज हो गई है.