राहुल गांधी को कोर्ट से 13 अप्रैल तक मिली जमानत, जानिए कब है अगली सुनवाई

|

Share:


कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत के सेशंस कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने राहुल गांधी की जमानत 13 अप्रैल तक बढ़ा दी है. बता दें कि मानहानि मामले में सजा सुनाए जाने के 11 दिन बाद राहुल ने सेशंस कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.

राहुल सूरत रवाना होने से पहले अपनी मां सोनिया गांधी से मिले. वहीं, राहुल की बहन प्रियंका गांधी उनके साथ सूरत के सेशंस कोर्ट तक पहुंची थी. प्रियंका के अलावा कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी इस दौरान मौजूद थे.

3 मई को अगली सुनवाई

कोर्ट ने राहुल गांधी को जमानत दे दी है. जमानत 13 अप्रैल तक के लिए मिली है. हालांकि, मामले की अगली सुनवाई 3 मई को होगी. कोर्ट ने अगली सुनवाई की  तारीख 3 मई तय की है. ऐसे में फिलहाल राहुल के पास काफी समय है इस मामले पर सोच विचार करने के लिए. खैर, देखना होगा कि कांग्रेस और राहुल इस मामले को लेकर आगे क्या करते हैं.

 

 

 

 

Tags:

Latest Updates