Ranchi : कथित जमीन घोटाला मामले में पांच महीने से जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब जेल से बाहर आ चुके है. झारखंड हाई कोर्ट ने शुक्रवार को हेमंत सोरेन को जमानत दे दी. उनके बाहर आने से सत्तारूढ़ दलों के साथ साथ इंडिया गठबंधन के नेताओं में भी उत्साह देखने को मिला.
हेमंत सोरेन को जमानत मिलने के बाद अब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी फोन पर हेमंत सोरेन से बातचीत की और इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट भी शेयर किया है.
राहुल गांधी ने अपने पोस्ट पर लिखा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी बदले और राजनीतिक दुर्भावना से की गई थी.
https://x.com/RahulGandhi/status/1806707629210648796
उन्होंने आगे लिखा कि उच्च न्यायालय द्वारा उन्हें जमानत देने के फैसले का हम स्वागत करते हैं. हेमंत सोरेन से फोन पर बात कर अपनी खुशी जाहिर की. जो संविधान की रक्षा की भावना ले कर चलते हैं, सत्य खुद उनकी रक्षा करता है.