राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने शेयर की सगाई की तस्वीरें, सफेद परिधान में बेहद खूबसूरत दिखे कपल

|

Share:


आखिरकार इतने दिन से लगाए जा रहे कयास सही साबित हो गए. अभिनेत्री परीणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा सगाई सूत्र में बंध गए. बता दें बीते कल यानी 13 मई को परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई कर ली है. सगाई की थीम काफी सिंपल रखी गई. दूल्हा –दुल्हन दोनों सफेद परिधान में नजर आए.कपल ने सोशल मीडिया में शेयर की तस्वीर.

राघव चड्ढा ने अपने ट्वीटर हैंडल से  सगाई की ये तस्वीरें साझा की है.

बताते चलें कि इस सगाई में प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हुई. प्रियंका कल सुबह ही अमेरिका से खासतौर पर परिणीति की सगाई के लिए भारत आई थी. इस सगाई में राजनीतिक गलियारों से भी मेहमान आए. बता दें   दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी  सगाई में पहुंचे.

राघव-परिणीति ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में रिंग शेयर किया. कार्यक्रम की शुरुआत सिखों की पारंपरिक प्रार्थना ‘अरदास’ से हुई. भजन गायन होने के बाद गुरुद्वारे का रुख किया गया. शाम 5 बजे शुकुमणि साहिब द्वारा सिख ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब के अंश का पाठ किया गया. इसके बाद अरदास शुरू हुई. प्रियंका चोपड़ा ने भी बहन की सगाई की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया में शेयर की है.

Tags:

Latest Updates