राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा हैं एक दूजे के, हुई पुष्टि?

|

Share:


आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के राघव चड्ढा (Raghav Chadda) और बॉलीवुड अभीनेत्री परिणीति चोपड़ा ( Parineeti Chopra) पिछले कुछ दिनों से खबरों में बने हुए हैं. सूत्रों की माने तो दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसी बात की पुष्टि करते हुए आम आदमी पार्टी से सांसद संजीव अरोड़ा ( Sanjeev Arora) ने ट्विटर (Twitter) पर दोनों की तस्वीर साक्षा करते हुए दोनों को शुभकामनाएं दी हैं.

बता दें कि हाल ही के दिनों में परिणीति और राघव को मुंबई के एक होटल में साथ देखा गया था. उसके बाद से ये बात चर्चा का विषय बना हुआ था. ऐसे में संजीव अरोड़ा का ट्वीट दोनों के साथ होने की पुष्टि करता नजर आ रहा है.

राज्य सभा के स्पीकर ने भी ली चुटकी

27 मार्च को राज्यसभा के स्पीकर विपी धनखड़ ने राघव की थोड़ी टांग खिचाई करते हुए कहा कि आप पहले से ही सोशल मीडिया पर छाएं हुए हैं. आज का दिन आप मौन धारण कर लीजिए.  (You already have been occupied enough space on social media. This may be a day of silence for you.”). हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कभी खुलकर बात नहीं की है.

सबसे कम उम्र के राज्यसभा सांसद हैं राघव चड्ढा

राघव चड्ढा फिलहाल 34 साल के हैं, लेकिन उन्हें आप की ओर से  साल 2022 में राज्यसभा भेज दिया गया था, तब उनकी उम्र मात्र 33 साल थी. राज्यसभा सांसद बनते ही राघव सबसे कम उम्र के सांसद हो गए. बता दें, 8 फरवरी, 2020 को दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट  (Rajinder Nagar Vidhan Sabha Seat) पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को अपना उम्मीदवार बनाया था और पहली बार विधानसभा चुनाव में राघव चड्ढा खड़े हुए थे. इसके अलावा राघव चड्ढा अपने पार्टी के सबसे युवा राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं.

इन फिल्मों में दिख चुकी हैं परिणीति चोपड़ा  

अगर बात करें परिणीति चोपड़ा की,  तो उन्होंने बॉलीवुड में काफी फिल्मों में काम किया है. जैसे ‘इशकजादे’, ‘लेडीज वर्सेस रिकी बहल’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘हंसी तो फंसी’, ‘गोलमाल अगेन’ और ‘संदीप और पिंकी फरार’ जैसी फिल्में परिणीति ने की हैं. परिणीति को बॉलीवुड में 12 साल हो चुके हैं. अभी फिहलाल परिणीति अपनी अगली फिल्म “चमकीला” और “केपशुल गिल” में नजर आने वाली हैं.

 

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Updates