कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन में तय हुए कार्यक्रमों का झारखंड में दिखा असर, राजभवन तक हुआ मार्च

|

Share:


Ranchi: कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन में तय हुए कार्यक्रमों को लेकर प्रदेश कांग्रेस पूरी एक्शन में नजर आ रही है. बीते सोमवार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस के नेताओं ने मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से लेकर राजभवन तक मार्च निकाला. इस दौरान प्रदेश प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार चंद पूूंजी-पतियों के लिए काम कर रही है. केंद्र सरकार की विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए कुछ असमाजिक तत्व सक्रिय हो गए हैं, जिसके खिलाफ आम जनता और कांग्रेस साथ-साथ खड़ी है.

भाजपा व अडाणी के खिलाफ कांग्रेस का मार्च
कांग्रेस ने तय कार्यक्रमों के अनुसार बीते सोमवार को राजभवन मार्च किया, जिसमें राजेश ठाकुर सहित कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, एआइसीसी सचिव सह महगामा विधायक दीपिका पांडेय व अन्य शामिल हुए. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए नेताओं ने भाजपा सहित अडाणी को भी इस मौके पर निशाने पर लिया. नेताओं ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार अडाणी को भारत सरकार की संपत्तियों का एकाधिकार स्थापित करने का मौका दे रही है, जिसे कांग्रेस पार्टी बर्दाशत नहीं करेगी.

रायपुर में तय हुए कार्यक्रमों का दिखा असर
बीते महीने 24 से 26 फरवरी को हुए कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे व सोनिया गांधी सहित कांग्रेस के अलग-अलग राज्यों से आए कई कार्यकर्ता व नेताओं का रायपुर में महाजुटान हुआ था. इस दौरान आगामी चुनाव में विपक्ष की भूमिका सहित कांग्रेस की आगामी आंदोलन संबंधी कार्यक्रमों को लेकर भी निर्णय लिए गए थे. सभी राज्यों के प्रदेश कांग्रेस कमेटियों को अधिवेशन में निर्देश दिया गया था कि केंद्र सरकार के खिलाफ हर मोर्चे पर कांग्रेस सख्त विरोध करें. रायपुर के महाधिवेशन में कांग्रेस आलाकमान द्वारा सख्त निर्देश का अनुपालन फिलहाल झारखंड की राजधानी में कल देखने को मिला है.

रिपोर्ट : आकाश  आनंद, रांची

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Updates