महुआडांड़ : WCSF के द्वारा “महावारी एवं स्वच्छता पाठशाला” पर चलाया गया कार्यक्रम

|

Share:


लातेहार जिला के महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत अंबवटोली पंचायत भवन में एक कार्यक्रम रखा गया. कार्यक्रम डब्ल्यूसीएसएफ के द्वारा रखा गया था. इसमें “महावारी और स्वच्छता” पर महिलाओं को जागरूक किया गया. इस दौरान WCSF की मोनू देवी, रोकेया खातून, राजू सोनी और सुनीता टोप्पो ने बारी-बारी से महिलाओं से जुड़ी समस्याओं के बारे में जानकारी दी.

वहीं, रोकेया खातून ने बताया कि आज के समय में महिलाएं कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित हो जाती है. इसका मुख्य कारण पीरियड्स के समय गंदे कपड़े या प्लास्टिक सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करना है. वहीं, उन्होंने आगे कहा कि जिला के हर प्रखंड में ऊर्जा केयर सेंटर की स्थापना की जाएगी और हर महीने लोगों को जागरूक किया जाएगा.

लाइब्रेरी की जल्द होगी स्थापना 

बता दें कि एनजीओ के सदस्यों के द्वारा जानकारी दी गई कि आने वाले समय में गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा, लाइब्रेरी की स्थापना, गरीब लोगों की आर्थिक मदद भी की जाएगी. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजू सोनी, मोनू देवी, रोकेया खातून, सुनीता टोप्पो, पुष्पा कुमारी, साजिदा खातून और सैकड़ों की संख्या में महिला उपस्थित थे.

Tags:

Latest Updates