Ranchi : उत्पाद सिपाही भर्ती प्रक्रिया में अब तक कथित तौर पर 11 अभ्यर्थियों की मौत हो गई है. अभ्यर्थियों को सबसे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षण से गुजरना है जिसके लिए पुरुषों को 1 घंटे में 10 किमी और महिलाओं को 40 मिनट में 5 किमी दौड़ना होता है.
इसमें विभिन्न केंद्रों पर दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों के बेहोश होकर गिरने और फिर मौत की खबरें सामने आई है. अभ्यर्थियों की आकस्मिक मौत पर युवाओं में आक्रोश है.
विपक्ष भी इसे मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने में लगा है. इस बीच डीजीपी अनुराग गुप्ता का बड़ा बयान है जिसमें उन्होंने युवाओं की ऐसे आकस्मिक मौत के कई संभावित कारण गिनाए हैं.
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने अभ्यर्थियों की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने मुझे इस मामले को देखने और जानने का प्रयास करने को कहा है. उन्होंने कहा कि सभी मौतों पर यूडी केस दर्ज कया गया है. मृतकों का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है.
डीजीपी ने कहा कि हम यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि यह मौत किसी बीमारी की वजह से हुई है क्या? क्या व्यवस्था में वाकई कमी रह गई. डीजीपी ने आशंका जताई है कि कहीं अभ्यर्थियों ने ही कुछ ऐसा सेवन तो नहीं कर लिया कि उनकी जान चली गई.