प्रतुल शाहदेव ने सीएम हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, कहा-घोषणाओं की झड़ी लगाकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं हेमंत

,

Share:

झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार राज्यवासियों को अनेक योजनाओं की सौगात दे रहे हैं. हाल ही में सीएम सोरेन ने अबुआ आवास योजना और मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की शुरुआत की बात कही है. इन दोनों योजनाओं से राज्य के गरीब तबके के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा. अबुआ आवास के तहत गरीबों को अपना पक्का मकान मिलेगा तो वहीं मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना से गांव और शहर के बीच की दूरी कम हो जाएगी, लोग आसानी से आवागमन कर सकेंगे.

लेकिन अब भाजपा ने सीएम की इन योजनाओं पर भी अपनी आवाज उठा दी है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने कार्यकाल के अंतिम चंद महीनों में घोषणाओं की झड़ी लगाकर जनता को भ्रमित करने का असफल प्रयास कर रहे हैं.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अबुआ आवास योजना की घोषणा 15 अगस्त को ही की थी.इस योजना के लिए 15 हजार करोड़ रुपए के बजट का प्रविधान कैसे होगा? इसका कोई स्पष्ट जिक्र नहीं है. योजना के लिए कहां पर आवेदन देना है, यह भी अस्पष्ट है.मुख्यमंत्री अपने कार्यकाल के अंतिम वर्ष में अपने वायदे को पूरा करने का नाटक कर रहे हैं, लेकिन जनता असलियत जानती है.

मुख्यमंत्री ने इसी तरह ग्राम गाड़ी योजना की शुरुआत कर उसमें सब्सिडी देने की घोषणा की, लेकिन उसके डिलीवरी मेकैनिज्म को इतना पेचीदा बना दिया कि लाभुकों को शायद ही इसका लाभ मिल पाए.

मुख्यमंत्री ने गरीबों के लिए प्रति लीटर पेट्रोल में 25 रुपये सब्सिडी की घोषणा की थी. चंद महीनों में ये घोषणा हवा-हवाई हो गई.अब इसका लाभ उठाने वाले लोगों की संख्या नगण्य है.उन्होंने सब्सिडी का लाभ लेने वाले लोगों की माहवार सूची जारी करने की मांग की.

हालांकि सीएम सोरेन पर भाजपा का वार कोई नई बात नहीं है. झारखंड की राजनीति में बीते कुछ समय से सत्ता और विपक्ष के बीच लगातार वार-पलटवार चल रहा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी अपने संकल्प यात्रा में सीएम हेमंत सोरेन की नाकामयाबियों को गिनवाया है. जिस तरह भाजपा सीएम सोरेन पर वार करती है उसी तरह जेएमएम भी भाजपा पर पलटवार करते रहती है.

वहीं मीडिया रिपोर्टस की मानें तो मुखयमंत्री हेमंत सोरेन राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 15 नवंबर को राज्य में कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे . 15 नवंबर को आपकी योजना, आपकी सरकार , आपके द्वार कार्यक्रम भी आरंभ होगा. मालूम हो कि इससे पहले इस कार्यक्रम दे चरणों में संपन्न हो चुका है.इस योजना के तहत राज्य के सुदूर इलाकों में शिविर लगाए जाएंगे, शिविर में ही समस्याओं का समाधान के लिए कदम उठाए जाएंगे. इसी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं

Tags:

Latest Updates