इस मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर बरसे प्रशांत किशोर

,

Share:

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में नजर आ रहे है. पिछले कुछ दिनों से सीएम सरकारी विभागों के औचक निरीक्षण में जा रहे हैं. इससे सभी विभाग अधिकारियों में डर का माहौल है.इसी बीच मंगलवार की सुबह सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग, कृषि विभाग समेत कई विभागों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई मंत्री और अधिकारियों अपने चैंबर में नहीं मिले. सचिवालय भ्रमण के दौरान गायब रहने वाले मंत्री और अधिकारियों की सीएम ने क्लास भी लगाई थी.

इस पर बिहार के जन सुराज पार्टी के सूत्राधार और राजनीतिक जानकार प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. मुजफ्फरपुर में पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोल रहे हैं. प्रशांत किशोर ने बुधवार को कहा कि- सीएम नीतीश कुमार इन दिनों विभागों का राजा महराजाओं वाले अंदाज में जायजा ले रहे हैं. नीतीश कुमार यहां के राजा हैं कि नाखुश नजर आ रहे हैं तो आप घबरा रहे हैं. आप लोगों ने ऐसी व्यवस्था बना ली है कि वो मुख्यमंत्री नहीं, यहां के राजा हैं. राजा को छींक आ गई तो पूरी जनता को परेशानी होगी.

प्रशांत किशोर ने कहा कि यहां बिहार की 13 करोड़ जनता नाखुश है. हम सब यहां परेशानी में जी रहे हैं. लोगों के बच्चों को पढ़ाने की सुविधा नहीं है, रोजगार नहीं है, 100 रुपए खाने को नहीं है. आप उसकी चर्चा न कर, पूछ रहे हैं कि नीतीश कुमार नाखुश हैं. मुजफ्फरपुर के मीनापुर में जन संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि हमको तो सिर्फ एक चीज दिख रही है कि नीतीश कुमार से बिहार की जनता नाखुश नजर आ रही है.

 

Tags:

Latest Updates