बीजेपी की सरकार में विकास का काम, कांग्रेस, जेएमएम, राजद की सरकार में लूट : बाबूलाल मरांडी

Share:

बाबूलाल मरांडी ने अपने संक्लप यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आज सरकारी दफ्तरों में बिना पैसा कोई काम नहीं होता है. आय, आवासीय, जाति प्रमाण पत्र तो छोड़ दीजिए मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में भी पैसा लगता है. राशन कार्ड में नाम जोड़ने में 1000 से 5000 रुपए तक वसूले जा रहे हैं. पड़ताल करने पर पता चला कि वसूलीबाज करने वालों को मोबाइल रिचार्ज की तर्ज पर ऊपर तक हर महीने पैसा भेजना पड़ता है. भ्रष्टाचार हर स्तर पर है. भ्रष्टाचार रोकना कठिन काम नहीं है. जिस दिन लोग ट्रांसफर पोस्टिंग में पैसे और विकास योजनाओं में कमीशन लेना बंद कर दें, दावा करता हूं कि भ्रष्टाचार काफी हद तक खत्म हो जाएगा. अधिकारी को पैसे लेने की हिम्मत नहीं होगी. दलाल बिचौलिए घूम रहे हैं, पैसे वसूल रहे हैं, मुख्यमंत्री तक पैसा पहुंच रहा है. आखिर भ्रष्टाचार कैसे रुकेगा ? जमीन, बालू, कोयला, लोहा की लूट मची है.

उन्होंने कहा कि लुटेरों, चोरों और भ्रष्ट अफसरों को सुरक्षा में एके 47 धारी सिपाही की सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाती है लेकिन लगातार धमकी पाने वाले कारोबारियों को सुरक्षा देने में सरकार और पुलिस विफल रही है. कारोबारियों को एसएमएस और व्हाट्सएप पर धमकी दी जाती है. कारोबारी शहर को छोड़ने को विवश हैं लेकिन सरकार को इनकी कोई चिंता नहीं है. भ्रष्टाचार मुक्त शासन और अपराध मुक्त झारखंड बनाना है, यही संकल्प लेकर जाना है.

मरांडी ने कहा कि रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री ने मां-बहनों के लिए रसोई गैस पर 200 रूपए की सब्सिडी दी. वहीं उज्जवला योजना के लाभुकों को पहले से 200 मिलता था,  फिर 200 सब्सिडी और दी.  इस प्रकार 400 रूपए की सब्सिडी गरीब मां-बहनों को देने का काम मोदी सरकार ने किया है. भगवान विश्वकर्मा पूजा के दिन, इसी दिन मोदी जी का जन्मदिन भी है उन्होंने देश के परंपरागत कारीगरों को नई तकनीक से जोड़ने के लिए 13000 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है. प्रधानमंत्री सबके बारें में सोचते हैं. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का उनका मूलमंत्र है. सभी के सहयोग से ही देश तरक्की करेगा.

मरांडी ने कहा कि 18 से 22 सितंबर तक संसद के विशेष सत्र में दोनों सदन से महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का विधेयक पारित कराकर मोदी सरकार ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. दुनिया के किसी देश में ऐसा नहीं है लेकिन मोदी सरकार ने ऐसा कर इतिहास रच दिया. लोकसभा और विधानसभा चुनावों में 33 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित होगी. हमारे देश में प्राचीन काल से नारियों की पूजा होती है नरेंद्र मोदी ने उसी परंपरा को आगे बढ़ाया है. हमारी मां-बहनों के बारे में किसी अन्य सरकार ने चिंता नहीं की, नरेंद्र मोदी सरकार ने इनकी चिंता की.

मरांडी ने कहा कि जब जब देश में, प्रदेशों मंन बीजेपी की सरकार बनती है तब विकास का काम होता है और जब कांग्रेस, जेएमएम , राजद की सरकार बनती है तो लूट खसोट होता है. कोयला, बालू, पत्थर की चोरी होती है. कांग्रेस ने सालों तक देश में शासन किया लेकिन देश और प्रदेश की स्थिति किसी से छुपी नहीं है. झारखंड में 2000 के पहले का दृश्य याद कीजिए. कांग्रेस व उनकी सहयोगी दलों ने कभी गांवों की चिंता नहीं की. जब बीजेपी की सरकार बनी तो गांवों तक सड़कों का जाल बिछाया गया. नदी-नालों में पुल पुलिया बना, ये बीजेपी की देन है. बिजली की स्थिति को ही याद कीजिए. नरेंद्र मोदी की सरकार ने संकल्प के तहत सभी गांव में बिजली पहुंचाने का काम किया. आज धनबाद सहित प्रदेश के अन्य जिलों में बिजली की स्थिति काफी बदतर है. बमुश्किल 10 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है. यहां कोयला होने की उपलब्धता के बावजूद यह स्थिति शर्मनाक है.

मरांडी ने कहा कि निरसा और जामताड़ा से जुड़ा हुआ पुल आज भी नहीं बन पाया. हमने अपने सीएम काल में प्रयास किया लेकिन कुछ कारण वश नहीं बन पाया लेकिन हेमंत सोरेन तो संथाल के इलाके के हैं उन्होंने चार वर्षों के शासन में इस दिशा में कोई सार्थक प्रयास नहीं किया. इस सरकार को विकास की कोई चिंता नहीं है. हेमंत सरकार नियुक्ति वर्ष का ढोल पीटती रही है लेकिन चार सालों से नियुक्ति वर्ष का कहीं अता पता नहीं है. सरकार की गलत और असंवैधानिक नियमावली के पेंच में राज्य के युवा पिस रहे हैं. स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं, अस्पतालों में डॉक्टर, नर्स नहीं हैं. कौन पढ़ाएगा, कौन इलाज करेगा इसकी सरकार को चिंता नहीं है. प्रधानमंत्री गरीबों की चिंता कर आयुष्मान योजना का लाभ गरीबों को देते हैं पर इसका लाभ सही तरीके से मिलता है या नहीं इसको कोई देखने वाला नहीं है.

मरांडी ने कहा कि बीजेपी के हाथों ही झारखंड का विकास संभव है. देश को जिन लोगों ने वर्षों तक लूटा है, मोदी जी के नेतृत्व में उन लुटेरों, दलालों को पकड़ा जा रहा है तो परिवार और पैसे की राजनीति करने वाले मोदी जी को रोकने के लिए सारे लोग एक हो रहे हैं. देश की चिंता करने वाले, किसानों, गरीबों, महिलाओं की चिंता करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हम सबों को भी खड़ा होना होगा, यही आपसे आग्रह करने आया हूं. हम सबको मिलकर इस सरकार को उखाड़ फेंकना है. यही संकल्प लेकर आप सभी जाएं.

Tags:

Latest Updates