बाबा धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आगमन से पहले ही बिहार में सियासत गर्म हो गई थी, सत्ताधारी पार्टी बाबा के आगमन का विरोध कर रहे थे. यह मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है.दिन ब दिन मामला और भी गहराता जा रहा है. पटना में कुछ असामाजिक तत्वों ने धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर पर कालिख पोत दी है इसके साथ ही पोस्टर पर आपत्तिजनक शब्द भी लिखे हैं.
इस जगह पर पोती गई कालिख
पटना के दो जगहों पर बाबा के पोस्टर पर कालिख पोती गई है. जिसमें पटना के डाकबंगला चौराहे पर भी कई पोस्टरों पर असामाजिक तत्वों ने कालिख पोत दी है और पोस्टर पर 420 और चोर लिख दिया है.
बता दें आज यानी 17 मई को बाबा धीरेंद्र शास्त्री का पटना में कथा का आखिरी दिन है. इस तरह की हरकतों से असामाजिक तत्व बिहार में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.
इस बातों का जवाब देते हुए बाबा ने अपने भक्तों से कहा कि- ‘मुझे कोई गाली दे तो परेशान मत होना, लेकिन एक बात मैं और कहूंगा कि हिंदुओं को गाली दें तो तैयार रहना होगा. साधु संतों का अपमान अब और नहीं होगा. गीता, रामचरितमानस का अपमान अब और नहीं होगा.’
रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार फिर से बिहार में लगने वाला है. जानकारी के अनुसार आगामी सितंबर के महिने में बाबा का गया में आगमन होगा.