गिरिडीह जिला के धनवार थाना क्षेत्र के घोड़थंबा ओपी में बुधवार को एक बोलरो से 40 लाख रुपये कैश नगद बरामद किया गया. पुलिस ने इस छापेमारी में बोलेरो वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही बोलेरो में मौजूद युवक को भी हिरासत में ले लिया है. इस छापेमारी के संबंध में घोड़थंबा ओपी पुलिस ने कुछ भी बताने से मना कर दिया है.
वहीं इस मामले में एसपी दीपक कुमार शर्मा का कहना है कि ऐसी सूचना मिली है कि इस छापेमारी से संबंधित थाने से आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है. हालांकि पुलिस ने नोटों की गिनती पूरी कर ली है. सभी गड्डियों में पांच-पांच सौ रुपये के नोट हैं. पुलिस आगे युवक से पूछताछ कर रही है.