झारखंड में सट्टा खेलने वालों पर गिरी पुलिस की गाज

|

Share:


झारखंड सहित पूरे देश में युवाओं के बीच ऑनलाइट बेटिंग यानी सट्टा का चलन बढ़ता जा रहा है. आसानी से पैसे कमाने के लालच में देश के युवा गलत कामों में संलिप्त होते जा रहे हैं. न केवल आईपीएल के समय बल्कि सालों भर लोग सट्टा खेल रहे हैं. अब गिरिडीह में पुलिस ने ऐसे लोगों पर एक्शन लिया है. पुलिस ने सट्टा लगाने वाले एक युवक को धर दबोचा है. युवक पर थाना में कांड सं 181/23 के तहत केस दर्ज किया गया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी का नाम अजित मंडल उर्फ लालू मंडल है. लालू सोनाबाद गांव का निवासी है. पुलिस के अनुसार अजित मंडल प्रतिबंधित क्लासिक ईएक्ससीएच 99 डॉट कॉम का आइडी पासवर्ड बनाकर स्थानीय व ऑनलाइन बेचने का काम कर रहा था. बीते आईपीएल सीजन में अजित ने अच्छी कमाई कर ली थी. बता दें कि अजित मंडल के दो सहयोगी फिलहाल फरार हैं. फरार आरोपियों के नाम   शुभम कुमार यादव और तोता साहू है. अब पुलिस इन अपराधियों की तलाश में जुटी है.

झारखंड में अपराध दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. चाहे वो हत्या हो, साइबर क्राइम हो या सट्टा. राज्य की पुलिस लगातार इनके अपराधों पर लगाम कसने की कोशिश कर रही है.

 

 

Tags:

Latest Updates