रांची में पुलिस ने चैन स्नैचर्स को किया गिरफ्तार , एक महिला भी थी शामिल

|

Share:


रांची पुलिस को छिनतई के अपराधियों को पकड़ने के मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हरमू के सोहराय भवन के पास से दो चेन स्नैचरों, एक महिला और स्नैचिंग का चेन खरीदने वाले एक सोनार को गिरफ्तार किया गया है. इन बदमाशों ने पिछले कई महिनों से आम लोगों को परेशान कर रखा था.

रिपोर्ट्स के अनुसार गिरफ्तार स्नैचरों में हिंदपीढ़ी भट्ठी चौक निवासी मो. फहीम अंसारी, फतेहउल्लाह लेन लोअर बाजार का मो. नौशाद उर्फ मिस्टर उर्फ बंदर, बच्चा कब्रिस्तान हिंदपीढ़ी की शबनम परवीन और स्नैचिंग का सोना खरीदने वाला सोनार रिवर साइड लालपुर निवासी अजय वर्मा उर्फ अजय सोनी हैं.  इनके पास से पुलिस ने स्नैचिंग के बाद बेचा गया 14 ग्राम सोना और एक बाइक बरामद किए हैं.

गिरफ्तरी के बाद अपराधियों ने पुलिस को बताया कि वे पूरी प्लानिंग के तहत छिनतई करते थे जिसमें शबनम उनका साथ देती थी. शबनम इन अपराथियों को बताती थी कि  किन-किन क्षेत्रों में महिलाएं सुबह और शाम सोने की चेन पहनकर निकलती हैं.शबनम से प्राप्त जानकारी के बाद दोनों अपराधी उन क्षेत्रों में छिनतई को अंजाम देते थे. जब स्नैचर चेन छिन कर लाते थे तब उसे शबनम ही सोनार के पास ले जाकर बेचती थी.

हालांकि ये छिने हुए चेन लालपुर रिवर साइड स्थित रहने वाले विजय ज्वेलरी के मालिक अजय वर्मा को बेची जाती थी. इसके बाद पुलिस ने अजय वर्मा को भी गिरफ्तार किया.

 

Tags:

Latest Updates