Ranchi : आलमगीर आलम के मंत्रीपद से इस्तीफा देते ही झारखंड की राजनीति में भगवान राम की एंट्री हो गई है. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी में राम को लेकर जुबानी जंग शुरू हो गई है.
इरफान अंसारी ने शुक्रवार को अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि लनकली राम भक्तों ने मेरे असली राम को जेल में बंद कर दिया. मेरी भाभी सीता मां दुर्गा की अवतार झारखंड भाजपा को जलाकर भस्म कर देगी.
https://x.com/IrfanAnsariMLA/status/1791465113473655014
वहीं उनके इस पोस्ट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि, इरफान अंसारी जी, भगवान राम आपको नकली नज़र आते हैं और चोर उचक्कों में राम नज़र आते हैं!
https://x.com/yourBabulal/status/1791721893902578048
आपके पैसे के लालच में, आपके ही राजनीतिक सहयोगी के माध्यम से ‘भईया-भाभी’ ने 2 कांग्रेस विधायकों के साथ आपको बंगाल में पकड़वाया..
“दीदी” के ज़रिये उल्टा लटकवा कर पिटवाया, जेल भिजवाया और राज्य में कांग्रेस की लूटिया डूबोकर नाक कटवा दी. तब इनके प्रति आपका जो नजरिया था, अब भी वही है या कुर्सी की लालच में बदल गया?
ताकि एक बार कुर्सी मिल जाये तब फिर “भैया-दीदी” से अपमान और यातना का बदला चुकायें. शर्म करिए…आपने तो मंत्री पद के चक्कर और लालच में आत्मसम्मान को भी गिरवी रख दिया.
अपनी लालसा पूरी करने के लिए झारखंड में धार्मिक उन्माद फैलाने के आपके नापाक मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। कहीं ये दांव भी आपको उल्टा नहीं पड़ जाय?