फिर से बिहार पहुंच रहे हैं पंडित धीरेंद्र शास्त्री, लेकिन नहीं लग पाएगा बाबा का दिव्य दरबार

|

Share:


बागेश्वर धाम के सुप्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री फिर से एक बार बिहार आ रहे हैं. बता दें धीरेंद्र शास्त्री आगामी एक से तीन अक्टूबर तक गया में रहेंगे.धीरेंद्र शास्त्री गया में आयोजित हेने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला में शामिल होंगे, रिपोर्ट्स के अनुसार वे इस दौरान अपने पूर्वजों की मोक्ष प्राप्ति के लिए तर्पण करेंगे. इसको लेकर वे तीन दिनों तक गया में रहेंगे. लेकिन इस बार उन्हें प्रशासन द्वारा दिव्य दरबार लगाने की इजाजत नहीं मिल पाई है इसलिए इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने चुनिंदा भक्तों और शिष्यों से मिलेंगे.

गया जिला प्रशासन की ओर से पितृपक्ष मेला शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए आज एक कोषांग भी गठित की गई. इस बैठक में जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम और नगर पुलिस अधीक्षक हिमांशु मौजूद थे.इस बैठक में पितृपक्ष मेला में देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों के ठहरने की व्यवस्था को बेहतर बनाने पर चर्चा हुई. कहा जा रहा है कि इस वर्ष गांधी मैदान में बनने वाले टेंट सिटी में करीब 2500 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. इसके अतिरिक्त निगमा मोनेस्ट्री बोधगया में 2400 के रहने की व्यवस्था की गई है. सामुदायिक भवन और अन्य 41 भवनों में 10 हजार से अधिक लोग रुक सकते हैं.

वहीं इस दौरान ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों और पंडों के ठहरने के लिए भी व्यवस्था की गई है.

 

 

 

Tags:

Latest Updates