पाकिस्तान सरकार का फरमान देश छोड़ दें इमरान खान या कार्रवाई के लिए रहें तैयार

|

Share:


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही है. दरअसल, इमरान खान भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में दंगे का माहौल हो गया था. इन सब चीजों को लेकर पाकिस्तान की सरकार ने अल्टीमेटम दिया है. सरकार ने इमरान के लिए यह फरामन जारी किया है कि या तो देश छोड़ कर लंदन चले जाएं. अगर पाकिस्तान में रहेंगे तो उन पर आर्मी एक्ट लगाया जाएगा. पाकिस्तान सरकार ने इमरान को कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा है.

अब इमरान खान के पास मात्र दो विकल्प बचा है. या तो वो अपने देश को छोड़ पाकिस्तान से लंदन चले जाएं या फिर उन्हें वहीं रह कर आर्मी एक्ट के तहत उन पर जो दर्ज केस है उनका सामना करना होगा.

अगर इमरान पाकिस्तान में रहने का विकल्प चुनते हैं तो उस पर दर्ज केस के कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है. दरअसल, ये दोनों विकल्प इमरान को पाकिस्तान की मौजूदा शहबाज शरीफ की सरकार ने दिया है. इस मसले पर इमरान अपने करीबियों और पार्टी के नेताओं से सलाह ले रहे हैं.

पुलिस ने इमरान खान के घर को चारों तरफ से घेरा

इमरान खान के घर को लाहौर पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया है. दरअसल जमान पार्क स्थित आवास को पुलिस द्वारा घेर लिया गया है. इमरान पर आरोप है कि उन्होंने अपने घर पर 30-40 आतंकवादियों को छुपा कर रखा है. इन आतंकियों को सरेंडर करने के लिए पंजाब पुलिस ने 24 घंटे का समय दिया है. चर्चा ऐसे भी है कि पुलिस किसी भी समय ऑपरेशन जमान पार्क को अंजाम दे सकता है.

पाकिस्तान सरकार के साथ-साथ वहां की सेना भी इमरान से नाराज है. दरअसल, भ्रष्टाचार के एक मामले में इमरान की गिरफ्तारी हुई थी, जिसके बाद इमरान के समर्थकों ने पूरे पाकिस्तान में दंगे जैसे माहौल बना दिया था. इस पर पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने कहा था कि 9 मई को देश में जो हिंसा हुई है, ये दोबारा नहीं होने दिया जाए. उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान की सेना को बेइज्जत करने वालों को सजा दी जाएगी.

आपको बता दें कि इमरान खान भी सेना के दम पर सत्ता में आए थे. आज स्थिति ऐसी है कि सेना उनके खिलाफ है. इसका एक कारण यह भी है कि इमरान ने कई बार सेना पर उन्हें जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगा दिया है.

 

Tags:

Latest Updates