Asia Cup 2023 : सुपर-4 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया, 10 सितंबर को भिड़ेंगे भारत-पाक

,

Share:

एशिया कप 2023 में सुपर-4 का पहला मुकाबला 6 सितंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. हालांकि, इस मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान सुपर-4, प्वाइंट्स टेबल के पहले स्थान पर पहुंच चुकी है. इस मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से पहले गेंदबाजी में नशीम शाह और हारिस राउफ ने शानदार प्रदर्शन किया. जिसके बाद बल्लेबाजी में इमाम और रिजवान ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई.

पाकिस्तान ने 40 ओवर से पहले जीता मुकाबला

एशिया कप के सुपर-4 जैसे बड़े मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने चाहे वो गेंदबाजी हो या फिर बल्लेबाजी, दोनों की क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किया. पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के बॉलर ने बांग्लादेश की टीम को महज 193 रन में रोका. जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने महज 39.3 ओवर में मैच 7 विकेट से जीत लिया.

शाकिब और रहीम की पारी गई बेकार

बता दें कि जब पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने कोई भी बांग्लादेशी खिलाड़ी टिक नहीं पा रहा था तब अनुभवी शाकिब अल हसन और विकेटकीपर-बल्लेबाज रहीम ने टीम को संभाला. शाकिब ने 57 गेंदों में 53 रन बनाए. वहीं, रहीम ने भी 87 गेंदों में 64 रनों की शानमदार पारी खेली. हालांकि, दोनों की पारी हार के साथ ही बेकार चली गई.

10 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान मैच

सुपर-4 का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा. इस मुकाबले का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि एशिया कप में हुए ग्रुप स्टेजेस के मुकाबलों में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश की वजह से बेनतीजा रह गया गया था. ऐसे में सुपर-4 के मुकाबलों को लेकर फैंस में काफी उत्साह है.

Tags:

Latest Updates