देश में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ विपक्ष एक होते दिख रही है. इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 12 जून को राजधानी पटना में विपक्षी दल के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि सीएम सोरेन ने इस बैठक मे शामिल होने के लिए अपनी सहमति दे दी है.
नीतीश हेमंत सोरेन से कर चुके हैं मुलाकात
देश भर में विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार महीनों से विभिन्न राज्यों में जाकर समर्थन जुटा रहे हैं. इसी क्रम में नीतीश झारखंड भी आए थे और सीएम हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की थी. इस मुलाकात में उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को अपनी मुहिम से अवगत कराया था. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने उनके साथ पूरी विपक्षी एकता की रणनीतियों पर चर्चा की थी. सूत्रों की मानें तो इस विपक्षी एक जुटता का सीएम हेमंत सोरेन समर्थन कर रहे हैं.
केजरीवाल चल रहे नीतीश के नक्शेकदमों पर
बता दें कि नीतीश कुमार की इस मुहिम को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी फॉलो कर रहे हैं. जिस तरह नीतीश कुमार राज्यों का दौरा कर भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों का समर्थन जुटा रहे हैं उसी तरह केजरीवाल भी केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ विपक्ष का समर्थन जुटाने के लिए विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहे हैं.