TFP/DESK : हेमंत सोरेन सरकार राज्य की महिलाओं को उनके बैंक खातों में 2500 रुपए की राशी क्रिसमस से पहले भेजने वाली है. लेकिन कई ऐसे लाभुक है जिन्हें अब इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा.
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक सामाजिक सुरक्षा विभाग के निर्देश पर मंईयां सम्मान योजना के तहत अयोग्य लाभुकों की स्क्रीनिंग कुछ दिन पहले ही शुरू हो गई है, जिसमें वैसे लाभुकों को चिह्नित किया जा रहा है जो इस योजना का लाभ गलत तरीके से ले रही हैं.
उन सभी से सरकार अब पैसे वसूल करेगी. इसे लेकर सभी जिलों के डीसी को भी पत्र भेज दिया गया था. भेजे गए पत्र के मुताबिक वो महिलाएं इस योजना से बाहर हो जाएंगी जो किसी सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन का लाभ ले रही हैं.