Sanjay Dutt और Arshad Warsi की जोड़ी एक बार फिर साथ आयेगी नजर, जानिए

|

Share:


साल 2002 में अक्षय कुमार की रिलीज़ हुई एक्शन कॉमेडी फ़िल्म “अवारा पागल दीवाना” के सीक्वल की चर्चा इन दिनों काफ़ी है. इस फिल्म को विक्रम भट्ट के द्वारा निर्देशित किया गया था. जिसमें, अक्षय के अलावा सुनील शेट्टी, परेश रावल, आफताब शिवदासानी, प्रीति झंगियानी, अमृता अरोड़ा और जॉनी लीवर ने मुख्य भुमिका निभाई थी. इस फिल्म के सीक्वल को लेकर फैंस काफी सालों से इंतज़ार कर रहे थें.

वहीं, अब एक रिपोर्ट के अनुसार “अवारा पागल दीवाना” के सीक्वल में संजय दत्त और अरशद वारसी नज़र आ सकते हैं. दोनों फ़िल्म में लीड रोल करते नजर आ सकते हैं. यह फ़िल्म बड़े स्टारकास्ट के साथ बजट के मामले में भी बड़ी फ़िल्म होगी. इस बार के निर्माता अहमद खान और निर्देशक फिरोज नाडियाडवाला होंगे. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार स्क्रिप्ट पर टीम जोरो-सोरो से काम कर रही है.

इस दिन होगी फिल्म रिलीज

यह फिल्म साल 2023 के अंत या अगले साल तक की शुरुआत में आ सकती है. इसके अलावा, संजय और अरशद एक और अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आ सकते हैं. जिसकी अनाउंसमेंट काफी पहले कर दी गई थी.

“अवारा पागल दीवाना” में इन लोगों का था रोल

इस फिल्म के पहले पार्ट में अक्षय कुमार , सुनील शेट्टी, आफताब शिवदासानी, परेश रावल , जॉनी लीवर, प्रीति झंगियानी, आरती छाबड़िया, अमृता अरोड़ा और राहुल देव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग न्यूयॉर्क में की गई थी और 10 जुलाई 2001 को पूरा किया गया था. फिल्म के कुछ दृश्य मुंबई में भी फिल्माए गए थे.

 

Tags:

Latest Updates