रांची: धुर्वा में नहीं बनेगा अब ट्रैफिक पार्क, जानिए क्या है कारण

|

Share:


Ranchi: राज्य सरकार शहर के धुर्वा में ट्रैफिक पार्क बनाने वाली थी लेकिन HEC प्रबंधन ने ट्रैफिक पार्क के लिए चिन्हित जमीन देने से इंकार कर दिया है. राज्य सरकार ने अब दुसरे जगह पर पार्क बनाने का निर्णय लिया है. सरकार के निर्देश के बाद रांची उपायुक्त जमीन तलाशने में जुट चुके हैं. जिला प्रशासन फिलहाल अरगोड़ा और कांके में जमीन तलाशने में जुट चुकी है.

दोनों अंचल के सीओ, जमीन चिन्हित कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. पांच एकड़ जमीन की जरुरत इस पार्क को बनाने के लिए होगी. सरकार ने इसके लिए राशि की भी मंजूरी दे दी है. इस कार्य को पूरे तत्परता के साथ पूरा किया जाएगा. इस पार्क के निर्माण में 15 करोड़ रुपए खर्च होंगे. 3.5 एकड़ जमीन इस पार्क के निर्माण के लिए जरुरत होगी.

HEC को क्या है आपत्ति?

पार्क निर्माण के लिए पूर्व में सेक्टर दो में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की जमीन चिन्हित की गई थी. HEC प्रबंधन ने इस पर आपत्ति जताई है. HEC के मुताबिक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम को लीज पर जमीन दी थी. 2004 में ही लीज समाप्त हो गया था. लीज रीन्यूअल के लिए HEC से संपर्क नहीं किया गया. परिवहन विभाग के द्वारा पार्क निर्माण के लिए उस जमीन पर काम भी शुरू कर दिया गया था, पर HEC के द्वारा काम बंद करा दिया गया. इसके बाद ही रांची उपायुक्त को पार्क निर्माण के लिए नई जमीन को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया.

ट्रैफिक पार्क में क्या-क्या होगी सुविधा

इस पार्क में पहले ट्रेनिंग फिर टेस्ट: इस पार्क के बनने के बाद वहीं से लर्निंग लाइसेंस और स्थायी लाइसेंस जारी किया जाएगा. वाहन मालिकों को मोटर ट्रेनिंग दी जाएगी. उसके बाद फाइनल टेस्ट लिया जाएगा. उसके बाद DL के लिए आवेदन दिया जाएगा. मोरहाबादी में टेस्ट में सफल होने पर लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा.

म्यूजियम भी होगा इस पार्क में

इस पार्क में म्यूजियम होगा. इसमें ट्रैफिक के नियम से जुड़े सभी जानकारियां भी होंगी. वाहन को चलाने के लिए ट्रैफिक से जुड़े नियम और सभी जानकारियां भी होंगी. सीधी और घुमावदार सड़कें भी इस पार्क में होंगी. अलग-अलग जगहों पर ट्रैफिक साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे.

बच्चों के लिए होगा ट्रैफिक नियम

बच्चों के लिए ट्रैफिक पार्क एक पाठ की तरह होगा. ट्रैफिक सिगनल की जानकारियां दी जाएगी. उन्हें अंडरपास, जेब्रा क्रॉसिंग, रेलवे फाटक के पास लगे साइनबोर्ड, गाड़ी की गति, ओवरटेक  नहीं करने समेत कई जानकारियां साझा की जाएगी.

Tags:

Latest Updates