देशभर में कुछ दिनों में गर्मी की छुट्टियां शुरु होने वाली है. इस छुट्टी में बहुत से लोग एक एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं. कोई छुट्टियां मनाने, कोई नानी- दादी के घर और कोई अपने घर वापस जाता है. लोगों के आवागमन के कारण ट्रेनों में काफी भीड़ होती है. ऐसे समय में टिकट और सीट मिलना दोनों मुश्किल हो जाता है. इसके मद्देनजर रेलेवे ने देश में कई रुटों से समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है. इसमें एक ट्रेन पटना से आनंद विहार यानी दिल्ली के लिए भी चलेगी. यात्रियों की सुविधा के लिए यह ट्रेन अब सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी. अगर आप भी इस रुट से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो एक बार ट्रेन के डिटेल्स जरुर देख लें.
ट्रेन का टाइम टेबल
-गाड़ी संख्या 04066 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एसी स्पेशल एक्सप्रेस दिल्ली से 01 मई से लेकर 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार के साथ ही गुरुवार को भी आनंद विहार से खुलेगी.
-पटना से दिल्ली के आनंद विहार के लिए गाड़ी संख्या 04065 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एसी स्पेशल 02 मई से 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार के साथ ही शुक्रवार को भी पटना से खुलेगी.
-गाड़ी संख्या 04066 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एसी स्पेशल एक्सप्रेस आनंद विहार से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 12.55 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., 14.50 बजे आरा, 15.15 बजे दानापुर रूकते हुए 16.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी.
-गाड़ी संख्या 04065 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एसी स्पेशल 02 मई से 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार के साथ ही शुक्रवार को भी पटना से 17.45 बजे खुलकर 18.05 बजे दानापुर, 18.40 बजे आरा और 21.10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए अगले दिन 10.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
बता दें यह ट्रेन अप और डाउन दिशा में कानपुर, प्रयागराज जं., वाराणसी, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., आरा और दानापुर स्टेशनों पर रूकेगी.