दीपिका पादुकोण के बाद इस स्टार एक्ट्रेस की भी हुई सिंघम-3 में एंट्री

|

Share:


हिंदी फिल्म उद्योग ने वर्ष 2024 के लिए अपनी फिल्म रिलीज की योजना बनाना शुरू कर दी है. जिसमें एक नाम सिंघम-3 का भी सामने आया है. बता दें कि फिल्म सिंघम अगेन के रिलीज की घोषणा हो चुकी है जो अगले साल 2024 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस अजय देवगन स्टारर में दीपिका पादुकोण भी अहम भूमिका में होंगी. पर एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा करीना कपूर ने भी एंट्री ले ली है. हालांकि, करीना के रोल का क्या होगा इसकी पुष्टी नहीं की गई हैं. लेकिन मीडिया रिपोर्टस की मानें तो फिल्म में करीना रोमांस करते दिखाई दे सकती हैं.

सिंघम रिटर्नस में निभा चुकी हैं रोल 

करीना कपूर ने “भोला” स्टारर एक्टर अजय देवगन के साथ 2014 में रिलीज हुई फिल्म सिंघम रिटर्नस में रोमांस करते नजर दिखाई दे चुकी हैं. इस फिल्म में करीना के साथ दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में नजर आएंगी, जिसमें उसका रोल लेडी सिंघम का होगा, और इस फिल्म में बदमाशों से लड़ते नजर आएंगी.

कब होगी सिंघम-3 रिलीज

रिपोर्टस के मुताबिक, ये फिल्म अगले साल दिवाली 2024 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. पर अब रिलीज डेट बदल दी गई है, ये फिल्म अगले साल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज की जाएगी. इन वर्षों में, सिंघम सबसे शक्तिशाली फिल्म ब्रांडों में से एक बन गया है और इसकी अगली फिल्म के लिए एक्साईटमेंट आसमान पर है. रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा रहे पुलिस वाले भी इस एक्शन-ड्रामा का हिस्सा होंगे.

 

 

 

 

 

Tags:

Latest Updates