मंत्री पीएस कांड: बाबूलाल मरांडी ने चंपई सोरेन को लिखा पत्र, जानिए क्या है…

,

Share:

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि मंत्री आलमगीर आलम के PS संजीव लाल के सहायक ये यहाँ मिली नकदी के साथ मुख्य सचिव को केंद्रीय एजेंसी द्वारा भेजे गए पत्र मिलने की सीबीआई जांच कराएं।

नोटों के बंडल में गोपनीय पत्र मिलना एक गंभीर मामला

उन्होंने आगे कहा कि छापामारी में नोटों के बंडल में गोपनीय पत्र मिलना एक गंभीर मामला है। देशभर में चर्चा हो रही है कि झारखंड सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है।

बाबूलाल मरांडी ने याद दिलाया कि आठ मई 2023 को मुख्य सचिव, झारखंड को पत्र लिखा गया। नौ मई को मुख्य सचिव ने ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को कार्रवाई के लिए आदेश दिया। सचिव ने इस मामले में रूचि नहीं दिखाई।

संपत्ति अर्जित करने का धंधा चलता रहा

दैनिक जागरण के मुताबिक, गोपनीय पत्र मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के कर्मचारी जहांगीर आलम के घर से छापेमारी में नोटों के बंडल में मिला। जिस पत्र के आधार पर सचिव को भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करना चाहिए था, इसे दबाकर भ्रष्टाचार के जरिए अकूत संपत्ति अर्जित करने का धंधा चलता रहा। पत्र मंत्री के निजी सचिव तक कैसे पहुंचा, यह जांच का विषय है। इस गंभीर मामले में आप चुप रहे और कार्रवाई नहीं की तो आपराधिक षड्यंत्र का आरोपी बनने से बच नहीं पाएंगे।

Tags:

Latest Updates