झारखंड : पूर्वी सिंहभूम के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के टिफिन पर नॉनवेज बैन

|

Share:


सावन का महीना चल रहा है. इस महीने भगवान शिव की पूजा-अर्चना भारी संख्या में लोग करते हैं. इसके अलावा इस महीने कई परिवार नॉनवेज का भी सेवन नहीं करते हैं. ऐसे में झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला के स्कूलों के टिफिन में नॉनभेज लाने पर रोक लगा दी गई है. यह रोक एक मामले के बाद ली गई है.

क्या था मामला

दरअसल, कुछ दिनों शहर के एक प्राइवेट स्कूल की चौथी कक्षा की छात्रा ने टिफिन में नॉनभेज लाया था. उस छात्रा ने अपनी सहेली के साथ टिफिन शेयर कर लिया. जिसकी जानकारी परिजनों को मिली तो उन्होंने स्कूल प्रबंधन से नॉनवेज खिलाने वाली चौथी कक्षा की बच्ची के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसके अलावा उन्होंने अपनी बच्ची का टीसी (स्कूल से बच्ची को निकाल दिया) भी ले लिया. जिसके बाद बीते मंगलवार को जिला शिक्षा अधीक्षक (District Education Superintendent) निशु कुमारी ने नॉनभेज पर रोक का आदेश दिया. यह आदेश सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों पर जारी रहेगा.

बता दें कि इस मामले के सामने आते ही जिला शिक्षा अधीक्षक नीशु कुमारी, एक्शन में आई और स्कूल प्रबंधन को तलब किया. जिसके बाद प्रिंसिपल ने अपना पक्ष रखा. जिसके बाद यह तय किया गया कि बच्चों को स्कूल में नॉनवेज लाने पर रोक रहेगी. इसके अलावा आने वाले समय में जंक फूड को लेकर भी एडवाइजरी जारी किया जाएगा.

Tags:

Latest Updates