बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर निकले हैं. नीतीश कुमार 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा कर रहे हैं. आज उनकी यात्रा का तीसरा दिन है.सीएम आज शिवहर और सीतामढ़ी दौरे पर हैं. उनकी यात्रा आज इसलिए भी खास है, क्योंकि उन्होंने रीगा चीनी मिल का शुभारंभ किया. 1932 में स्थापित रीगा चीनी मिल साल 2021 में बंद हो गया था.
सीतामढ़ी स्थित रीगा चीनी मिल 4 साल बाद फिर से शुरू हो रहा है. जब यह मिल बंद हुआ था तो उस समय इसमें 400 कर्मचारी थे.
मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दूसरे चरण का भी कार्यक्रम घोषित हो गया है. पहले चरण की प्रगति यात्रा पूरी होने के बाद 6 दिनों के अंतराल के बाद दूसरे चरण की यात्रा 4 जनवरी से गोपालगंज से शुरू होगा और 13 जनवरी को समस्तीपुर में समाप्त होगी.