Ranchi : गोड्डा से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने एक बार फिर बडा दावा करते हुए हेमंत सोरेन पर हमला बोला है. निशिकांत ने कहा कि हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के लिए चंपई सोरेन को सीएम का पद छोड़ने का फरमान जारी किया है.
दरअसल, गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने ये दावा सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट के जरिए किया है. निशिकांत दुबे ने अपने पोस्ट में लिखा है कि “पिछले 2 दिन झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन किसी सरकारी या पार्टी के कार्यक्रम में नज़र नहीं आ रहे हैं.
सूचना अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें कल्पना सोरेन के लिए मुख्यमंत्री छोड़ने का फ़रमान जारी किया है. सीता सोरेन, लोबिन व चमरा लिंडा ने निर्णय ले लिया है, खेला होबे?”