गैंगस्टर अमन साहू के ठिकानों पर NIA की रेड खत्म

, ,

|

Share:


Ranchi : झारखंड के कुख्यात अपराधी अमन साहू के खिलाफ एनआईए ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. एनआईए ने उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की.

एनआईए रांची ब्रांच के अफसरों ने छह घंटे तक अमन साहू के बुढ़मू स्थित पैतृक घर के साथ-साथ बुकरू और हजारीबाग के गिद्दी थाना क्षेत्र स्थित ठिकानों पर छापेमारी की.

छापेमारी खत्म होने के बाद एनआईए की टीम ने अमन के घर से फॉर्च्यूनर वाहन, सीसीटीवी का डीवीआर, बैंक खातों से संबंधित कागजात सहित कई अन्य दस्तावेज जब्त करके अपने साथ ले गयी.
बता दें कि टेरर फंडिंग मामले में यह छापेमारी एनआईए के द्वारा की गई. बुधवार की सुबह 5 बजे एनआईए की कई टीम ने एक साथ अमन के कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी.

सभी लोगों के मोबाइल को अपने कब्जे में लेकर तलाशी शुरू की थी. अमन साहू फिलहाल पलामू जेल में बंद है. उस पर कई गंभीर है कि वह जेल से ही अपने गैंग को ऑपरेट करता है.

Tags:

Latest Updates