शादियों का सीजन शुरु हो गया है. देशभर में रोज हजारों लोगों की शादियां हो रही हैं. इस बीच बिहार से एक अजीबोगरीब खबर सामने आयी है. बता दें शादी के बाद नई नवेली दुल्हन पति को छोड़कर दूल्हे के जीजा के साथ भाग गई. दूल्हे को इस बारे में कोई भनक तक नहीं पड़ी. उसने पत्नी को बहुत ढूंढा ,नहीं मिलने पर उसने पुलिस में शिकायत कर दी.
क्या है मामला
रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला बिहार के मोतिहारी के फेनहारा थाना का है. यहां के स्थानीय निवासी धीरज कुमार सिंह की शादी एक युवती के साथ 7 मई को हुई थी. दुल्हन ने शादी के बाद से ही अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया था. शादी के तीन दिन बाद 10 मई को दूल्हे का जीजा चन्दन सिंह नई दुल्हन से मिलने उसके घर पहुंचा. शाम होते ही चंदन सिंह कोल्ड ड्रिंक लेने बाजार गया और बाहर ही कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिला दी. जिसके बाद दोनों जीजा-साली ने पूरे परिवार को नशीली दवा मिलाई हुई कोलड्रिंक पिला दी. और घर में रखे 3 लाख रूपए, जेवर, कपड़ा, बर्तन समेत कई सारे समाना लेकर वहां से फरार हो गए.
पति को होश आया तो उसने पत्नी को पूरे घर औरआस-पास के जगहों पर खोजा और कॉल भी किया लेकिन उसका फोन बंद आया. पत्नी के घर से गायब होने पर पति ने इसकी शिकायत थाने में की है. बता दें धीरज ने अपनी पत्नी के अपहरण करने का आरोप उसके जीजा चंदन पर लगाया है.
पुलिस अब तक धीरज की पत्नी और उसके जीजा का पता नहीं लगा सकी है.इस मामले में पुलिस की पड़ताल जारी है.