लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राज्यों में सियासत गर्म होती रही है. राजनीतिक गलियारों में पक्ष विपक्ष के बीच वार पलटवार चल रहा है इसी बीच बिहार जदयू के एमएलसी नीरज कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुंबई में इंडिया की बैठक के बाद तो भाजपा की नाक में दम हो जाएगा, राजनीति सिरदर्द और बढ़ जाएगा. अभी इन्हें कहां पता है कि नीतीश कुमार की रणनीति क्या है, और कांग्रेस का प्लान क्या है.
इतना ही नहीं नीरज कुमार ने आगे यह भी कहा कि सबसे अहम बात ये है कि आजाद हिन्दुस्तान में पहली बार किसी को हटाने और लाने के लिए गठबंधन नहीं हो रहा. बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों, संवैधानिक संस्थाओं के संरक्षण और संघीय ढांचे के अपमान के आधार पर देश की राजनीतिक पार्टियों ने इंडिया नाम का गठबंधन बनाया है. अंबेडकर ने कहा था इंडिया इज द भारत.
नीरज कुमार ने बताया कि कांग्रेसके राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने कहा है कि हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे. राज्यों के अदर जो अंर्तविरोध हैं, उसे समय रहते पाट दिया जाएगा. इंडिया एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा, और हमारी इच्छा है एक सीट पर एक उम्मीदवार की फाइट हो.