NCP विधायक जितेंद्र आव्हाड का बयान, “द केरल स्टोरी” के निर्माता को हो फांसी…

,

|

Share:


फिल्म “द केरल स्टोरी” पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ भाजपा शाषित राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जा रहा है तो वहीं, बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार ने इस फिल्म पर बैन लगा दिया है. इन सब के बीच अब महाराष्ट्र से एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने इस फिल्म के निर्माता को सरेआम फांसी देने की मांग की है.

उन्होंने कहा “केरल फाइल के नाम पर एक राज्य को बदनाम किया गया और वहां की महिलाओं को भी बदनाम किया गया. आधिकारिक आंकड़ा जो सामने आ रहा है वह 3 का है. तीन को 32000 के रूप में पेश किया गया. इस फिल्म का निर्माता कोई भी हो, उसे सार्वजनिक रूप से फांसी दी जानी चाहिए.”

आपको बता दें कि इस फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन हैं. वहीं, फिल्म के निर्माता विपुल ए शाह हैं. इस फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी हैं. यह फिल्म इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) में शामिल होने वाली केरल की महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है.

फिल्म पर बैन से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

बता दें, इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर कई याचिकाएं भी दायर की गईं हैं. शुक्रवार को केरल हाई कोर्ट ने फ़िल्म पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने कहा कि फ़िल्म सिर्फ़ दावा करती है कि ‘ये सच्ची घटनाओं से प्रेरित है.” कोर्ट ने ये भी कहा कि ये फ़िल्म सेंसर बोर्ड से पास होकर आई है. बेंच ने ट्रेलर देखने के बाद कहा कि फ़िल्म किसी धर्म के बारे में नहीं है. इसके अलावा फ़िल्म के शुरुआत में प्रोड्यूसर ने डिस्क्लेमर दिया गया है कि ये एक ‘काल्पनिक कहानी है.

यहां फिल्म पर बैन

आपको बता दें कि फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की गई है. रिलीज के बाद से ही फिल्म विवादों में चल रही है. ऐसे में इस फिल्म को तमिलनाडु के मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने सिमेनाघरों में लॉ एंड ऑडर को देखते हुए लगाने से इनकार कर दिया है. वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी इस फिल्म को बंगाल में बैन कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म  की वजह से राज्य का लॉ एंड ऑडर बिगड़ सकता है.

इन राज्यों में टैक्स फ्री

जहां एक तरफ द केरल स्टोरी पर राज्यों द्वारा बैन लगाया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में इस फिल्म को राज्य सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है.

 

Tags:

Latest Updates