पलामू : हुसैनाबाद में नक्सलियों ने वाहनों पर लगाई आग, मुंशी को भी पीटा

,

|

Share:


पलामू के हुसैनाबाद में नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार इस घटना को भाकपा माओवादियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के उरादे से दिया है. इस घटना में सड़क निर्माण कार्य में लगे 7 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है. जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ है.

जेसीबी, हाइवा समेत सात गाड़ियों में लगाई आग  

भाकपा माओवादियों ने आगजनी की घटना को हुसैनाबाद और छतरपुर के सीमावर्ती क्षेत्र हरदिया घाटी में अंजाम दिया है. इस आगजनी में जेबीसी, हाइवा, ट्रैक्टर और रोडरोलर तक को जला दिया गया है. बता दें कि जलाए गए सभी वाहन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए थे. यह सड़क छतरपुर के कालापहाड़ से होते हुए हुसैनाबाद के महुदंड से काररबार तक बन रही थी. नक्सिलयों ने आगजनी की घटना को 23 अगस्त की शाम 7.30 बजे के लगभग अंजाम दिया है.

मुंशी की हुई पिटाई    

मिली जानकारी के अनुसार जैसे भी माओवादी सड़क निर्माण स्थल के पास पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले मुंशी की तलाश की. जिसके बाद मुंशी की पिटाई माओवादों द्वारा की गई. फिर माओवादियों ने वहीं खड़े गाड़ियों से डीजल निकाला और उन पर ही आग दी. ये सभी वारदात सुदूरवर्ती इलाके में  दी गई है. इसी वजह से घटना की जानकारी पुलिस को देर से मिली. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और इलाके में माओवादियों की तलाश की जा रही है. हालांकि, इस मामले में खबर लिखे जाने तक पुलिस की ओर से कोई सूचना या जानकारी नहीं दी गई है.

Tags:

Latest Updates