PM नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को सौंपा अपना इस्तीफा

, ,

|

Share:


Ranchi : पीएम मोदी आज लगभग दो बजे राष्ट्रपति भवन पहुंचे. वहां उन्होंने मंत्रिपरिषद सहित अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया. खबर है कि राष्ट्रपति ने उनसेअनुरोध किया कि वे नयी  सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहें.  जानकारी के अनुसार मोदी जल्द ही  सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर एनडीए तीसरी बार सरकार बनाने जा रहा है.  सूत्रों के अनुसार  राष्ट्रपति द्वारा आमंत्रण मिलने पर  नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 8 जून की शाम को संभव है. नये मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर सहयोगी दलों से बातचीत और बैठकों का दौर चल रहा है.

शाम चार बजे NDA की बैठक

दिल्ली में आज शाम चार बजे एनडीए की बैठक होगी. बैठक में जदयू प्रमुख नीतीश कुमार, टीडीपी के एन चंद्रबाबू नायडू, जन सेना को पवन कल्याण सहित अन्य नेता शामिल होंगे. एनडीए की बैठक के बाद  भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक होने वाली है.

इस बैठक में  सरकार के गठन और शपथ ग्रहण की रूपरेखा पर मंथन होगा. जदयू प्रमुख नीतीश कुमार बुधवार सुबह दिल्ली पहुंच गए हैं. चंद्रबाबू नायडू भी दोपहर तक दिल्ली पहुंच सकते हैं.

तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेते ही नरेंद्र मोदी के नाम एक नया रिकॉर्ड भी जुड़ जाएगा. वे देश के दूसरे ऐसे नेता बन जाएंगे, जो लगातार तीसरी बार चुनाव जीते और देश के पीएम बने. इससे पहले यह रिकॉर्ड जवाहर लाल नेहरू के नाम पर है. मोदी उनके रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे.

Tags:

Latest Updates