आईपीएल (IPL 2024) की शुरुआत कल से शुरू होने वाले चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के धमाकेदार मुकाबले के साथ होगी। 17वें सीजन के आगाज से पहले सभी टीमों के कप्तान चेन्नई में फोटोशूट के दौरान एकत्रित हुए। इसी दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने अपने नए कप्तान का ऐलान भी कर दिया। चेन्नई के दिग्गज कप्तान रहे एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कप्तानी से अलविदा कह दिया है और ऋतुराज गायकवाड़ को यह बड़ी जिम्मेदारी दे दी है।
चेन्नई सुपर किंग्स के द्वारा अधिकारिक जानकारी सामने आई कि, ‘एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी है। ऋतुराज 2019 से चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न हिस्सा हैं और उन्होंने इस दौरान आईपीएल में 52 मैच खेले हैं।’
आईपीएल ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर द्वीट किया और लिखा कि, ‘चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को प्रस्तुत किया जाता है। इन फोटोज में ऋतुराज गायकवाड़ गुजरात टाइटन्स के नए कप्तान शुभमन गिल और शिखर धवन के स्थान पर कैप्टन फोटो शूट में पहुंचे पंजाब किंग्स के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी नजर आये हैं। आपको बता दें कि सभी 10 टीमों के कप्तानों ने आईपीएल ट्रॉफी के साथ फोटो क्लिक करवाया है।
आपको बता दें कि एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम किया है। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ के ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वह चेन्नई की इस लेगेसी को आगे कायम रखे हैं। इससे पहले साल 2022 में एमएस धोनी ने रविन्द्र जडेजा को इसी प्रकार कप्तानी सौंपी थी लेकिन ख़राब नेतृत्व के चलते जडेजा ने वापस धोनी को कप्तानी दे दी थी। इसके बाद 2022 में चेन्नई का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था लेकिन अगले सीजन में शानदार वापसी करते हुए धोनी ने अपनी टीम को चैंपियन बनाया।
क्या धोनी का ये आखिरी IPL सीजन होगा ?
आईपीएल (IPL) में जब भी बात सबसे सफल कप्तान की होती है तो एम एस धोनी (MS Dhoni) का नाम सबसे ऊपर आता है। उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार आईपीएल का टाइटल जिताया और कई बार फाइनल तक पहुंचाया। एम एस धोनी ने 2008 में सीएसके की कमान संभाली थी और तबसे लेकर अभी तक टीम के लिए काफी सफलता हासिल की। हालांकि एम एस धोनी अब अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं और पिछले कुछ सीजन से यही कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी का ये आखिरी सीजन हो सकता है।
अभी तक एम एस धोनी ने आईपीएल से अपने संन्यास को लेकर कोई संकेत नहीं दिया है। उन्होंने इतना जरुर कहा था कि वो चेन्नई में अपना आखिरी मैच खेलना चाहेंगे। हालांकि हम आपको वो तीन कारण बताते हैं, कि क्यों आईपीएल 2024 एम एस धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है।
1. फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए दूसरे प्लेयर को मौका देना
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 से पहले रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया। फैंस को ये चीज बुरी लगी लेकिन एमआई की टीम फ्यूचर पर ध्यान देना चाहती है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स को भी इस पर ध्यान देना होगा। धोनी का करियर लगभग खत्म हो चुका है और ऐसे में उनकी जगह किसी दूसरे प्लेयर को कप्तान बनाकर आजमाना होगा। अगर अभी से नए कप्तान को तैयार नहीं किया गया तो फिर आगे चलकर काफी दिक्कत हो सकती है।
2. उम्र का असर
एम एस धोनी की उम्र अब 42 साल हो चुकी है और वो विकेटकीपर भी हैं। किसी भी खिलाड़ी के लिए इतनी उम्र में विकेटकीपिंग करना आसान नहीं होता है। धोनी अपने घुटनों की इंजरी से काफी ज्यादा परेशान रहे हैं और इसी वजह से वो आईपीएल 2024 खेलने के बाद संन्यास ले सकते हैं, क्योंकि आगे उन्हें विकेटकीपर के तौर पर खेलने में दिक्कत आ सकती है। हालांकि धोनी की फिटनेस पर कोई शक नहीं है लेकिन बढ़ती उम्र का असर उनके ऊपर हावी हो सकता है।
3. चेपॉक में आखिरी मैच खेलने का सपना पूरा होना
एम एस धोनी इस सीजन का अपना पहला ही मैच अपने होम ग्राउंड यानि चेपॉक में खेलेंगे। उनकी इच्छा है कि वो चेन्नई फैंस के सामने अपना आखिरी मैच खेलें। हो सकता है कि इस बार सीएसके के होम ग्राउंड में आखिरी मुकाबला खेलने के बाद धोनी अपने संन्यास का ऐलान कर दें। एम एस धोनी को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है कि उनका अगला कदम क्या होगा और ऐसे में वो अपने फैसले से सबको चौंका सकते हैं।