इस नेता ने जेपी पटेल की विधायकी रद्द करने की कर दी मांग, अब आगे क्या…

, ,

|

Share:


Ranchi : बुधवार को भाजपा विधायक जेपी भाई पटेल ने कमल को छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा लिया है. लेकिन मांडू विधायक जेपी पटेल जल्द ही दल बदल कानून के दायरे में आ सकते है. जेपी भाई पटेल के कांग्रेस ज्वाइन करने पर भाजपा नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने दल बदल की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो से की है.

अमर कुमार बाउरी का कहना है कि जेपी पटेल भाजपा के चुनाव चिन्ह पर मांडू से निर्वाचित होकर विधानसभा के सदस्य बने हैं. वह विधानसभा में सचेतक भी हैं. संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ले ली जो दल-बदल कानून में आता है. 10वीं अनुसूची एवं दल परिवर्तन के आधार पर कार्रवाई करते हुए विधानसभा की सदस्यता समाप्त की जाए.

वहीं जेपी के कांग्रेस ज्वाइन करने पर भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि जाने वाले को कोई रोक नहीं सकता. जाइए पटेल साहब आपको हमारी शुभकामनाएं. अगर आपने डूबती नैया की सवारी की सोची ही ली है तो फिर कोई कैसे रोक सकता है. और वह भी आप ऐसी नैया में सवार हो रहे हैं जो सफर शुरू होते ही डूब जाएगी. पूरा देश मोदी मोदी कह रहा है और कांग्रेस राजनीतिक रूप से नेस्तनाबूद होने के कगार पर है.

 

बता दें कि साल 2019 में विधानसभा चुनाव से पहले ही जेपी भाई पटेल झामुमो को छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे. जेपी भाई पटेल के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद से ये खबरे आनी शुरू हो गई है कि कांग्रेस उन्हें हजारीबाग संसदीय सीट से उम्मीदवार बना सकती है.

Tags:

Latest Updates