एडवांस टैक्स के तौर पर 38 करोड़ MS Dhoni ने किया जमा, जानिए पिछले साल कितना दिया था?

,

|

Share:


रांची के राजकुमार और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर चर्चा में हैं. आईपीएल 2023 में शानदार बल्लेबाजी के लिए तो हैं ही लेकिन हम इसकी  बात नहीं कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं एडवांस टैक्स जमा करने को लेकर. दरअसल, धोनी ने साल 2022-23 के लिए 31 मार्च तक 38 करोड़ रुपए एडवांस टैक्स के तौर पर जमा किए हैं. ऐसे में इस वर्ष भी उनकी आमदनी स्थिर रहने की उम्मीद है.

2021-22 में इतना जमा किया था टैक्स

बता दें कि धोनी ने पिछले साल यानी वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए भी एडवांस टैक्स ही जमा किया था. बीते वर्ष भी उन्होंने 38 करोड़ रुपए ही टैक्स जमा किया था. ऐसे में इस साल भी उनकी आमदनी पिछले साल जितनी ही रहने की उम्मीद है. क्योंकि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए भी उन्होंने 38 करोड़ ही टैक्स जमा किया है.

आईपीएल में भी धोनी मचा रहे हैं तहलका

बता दें कि फिलहाल धोनी आईपीएल में व्यस्त हैं. वो चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के तौर पर खेल रहे हैं. धोनी ने पहले दो मैचों में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेजाबी से सभी का दिल लिया है. धोनी ने गुजरात के साथ खेले गए पहले मुकाबले में 7 गेंदों में 14 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का जड़ा था. वहीं, दुसरे मुकाबले में धोनी ने लखनऊ के खिलाफ तीन गेंदों में दो छक्के की मदद से 12 रन बनाए थे.

 

Tags:

Latest Updates