हेमंत सोरेन सरकार में हुआ है 10 हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला: बाबूलाल मरांडी

Share:

झारखंड में भाजपा लगातार वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार पर हमालावर हो रही है.खासतौर पर झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर खूब निशाना साधते रहते हैं. एक बार फिर बाबूलाल मरांडी ने सीएम सोरेन पर आरोप लगाया है कि राज्य की मौजूदा सरकार ने अपने पौने चार साल के कार्यकाल में घोटालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस सरकार में अब तक 10 हजार करोड़ से अधिक का घोटाला उजागर हो चुका है. बता दें बीते मंगलवार को बाबूलाल मरांडी ने हजारीबाग सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की. इस प्रेस वार्ता में हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा,विधायक मनीष जायसवाल, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष अशोक यादव भी उपस्थित थे.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अब तक जो घोटाले पकड़े गये हैं, उनमें हिस्सा लेकर यह सरकार न सिर्फ घोटालेबाजों को बचाती रही है, बल्कि घोटालेबाजों के अनुभव का लाभ लेकर उससे भी बड़ा घोटाला कर रही है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जमीन घोटाले में तो हेमंत सरकार ने रिकॉर्ड ही कायम कर दिया. राज्य सरकार की जमीन के साथ ही सेना तक की जमीन को जाली कागजात बनवाकर इस सरकार ने दलाल बिचौलिया और माफिया के साथ मिलकर बेच खाया. उन्होंने कहा कि राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग का गोरखधंधा चल रहा है. बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार के द्वारा किए गए घोटालों का विवरण भी दिया है, जो इस प्रकार है-

550 करोड़ : मनरेगा घोटाला
1500 करोड़ : उद्योगों के लिए आवंटित कोयला का घोटाला
1500 करोड़ : अवैध खनन घोटाला
3000 करोड़ : ग्रामीण विकास के लिए आवंटित फंड का घोटाला
3000 करोड़ : भूमि घोटाला
800 करोड़ : टेंडर घोटाला
100 करोड़ : ट्रांसफर/पोस्टिंग घोटाला
1500 करोड़ : शराब घोटाला

Tags:

Latest Updates