Ranchi : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अलग अलग कारणों से विवाद में रहते है. और ताजा विवाद उनके आवास को लेकर खड़ा हो गया है. बन्ना गुप्ता को बूटी रोड़ स्थित मुख्य सचिव के लिए चिन्ह्रित बंगला पसंद आ गया, जो पूर्व मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के रिटायर्ड होने के बाद खाली हुआ था.
शनिवार को मंत्री के कर्मियों ने इस आवास की सफाई की, उसके बाद आवास के बाहर मंत्री का बोर्ड लगा दिया और ताला बंद कर दिया. हालांकि भवन निर्माण विभाग ने अबतक इस आवास को उनके लिए आवंटित नहीं किया है.
वहीं इसे लेकर बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा जलवा हो तो झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जैसा जहां खाली भवन देखो वहां अपना ताला लगा दो.
https://x.com/yourBabulal/status/1804746033593045199
आगे उन्होंने लिखा जब आप प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री के पद पर हों और आपका जलवा मुख्यमंत्री से कम न हो, तो ऐसे में आपको एक से अधिक आवास की जरूरत पड़ ही जाती है.
वैसे तो हिम्मतवालों की सरकार पर और उनकी हिम्मत पर संदेह नहीं है फिर भी सोचकर थोड़ी हैरानी हो रही है कि सत्ता के दलदल में धंसते आपके पैर कितने बड़े हो गए हैं कि एक आवास में आ ही नहीं पा रहे हैं!