Ranchi: चैत्र महीने का पहला सप्ताह भी अब खत्म होने वाला है. लेकिन मौसम की बेरुखी इस कदर हो गई है कि बसंती हवा का बयार भी नहीं बहा और तेजी से गर्मी का एहसास होने लगा. मार्च महीने के 15 दिन बीतते ही तापमान में वृद्धि होने लगी है. अगर आप अपने ठंड के कपड़े को रखने की सोच लिए हैं तो कुछ दिन और रुक जाइए, ये हम नहीं कह रहें बल्कि मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के बाद आप भी कहेंगे.
दरअसल, मौसम विभाग के मुताबिक राज्य भर में पिछले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहा है. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस जमशेदपुर में और सबसे कम न्यून्तम तापमान 16.5 डिग्री गढ़वा में दर्ज किया गया.
अगले पांच दिनों में हो सकती है बारिश
20 मार्च तक वज्रपात के साथ-साथ बारिश होने की संभावना है. अगले दो दिनों के दौरान तापमान में बड़े बदलाव की संभावना है. इसके अगले दो दिन के बाद तापमान में चार से पांच डिग्री गिरावट की संभावना है. 15 मार्च को राज्य के पुर्वी भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ-साथ हल्के दर्जे की वर्षा की संभावना है. 16 और 17 मार्च को कुछ स्थानों पर हल्के दर्जे की वर्षा की संभावना मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है.
14 मार्च से 18 मार्च तक राज्य में यलो अलर्ट
18 मार्च को राज्य के कुछ स्थानों में मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 19 और 20 मार्च को कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के दर्जे की वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग के पुर्वानुमान के अनुसार 14 मार्च से 18 मार्च तक राज्य में यलो अलर्ट जारी किया गया है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी, रांची
Leave a Reply