रांची समेत कई जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

,

|

Share:


Ranchi : राजधानी रांची समेत राज्य के सात जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावन दी गई है. बंगाल की खाड़ी में बने साइक्नोनिक सर्कुलेशन की वजह से रांची, जमशेदपुर, साहेबगंज और धध्नबाद समेत अन्य जिलों में अच्छी बारिश हुई.

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में जोरदार बारिश की संभावना है.

अगले 24 घंटे के दौरान पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, गुमला और लोहरदगा जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि रांची और आसपास के इलाकों में तेज बारिश के सात वज्रपात की भी आशंका जताई गई है.

बता दें कि  बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी भाग और पश्चिम बंगाल के तट पर निम्न दबाव बना हुआ है. इसके प्रभाव से राज्य में बादल छाए हुए रहेंगे.  इसका झारखंड के संताल और कोल्हान समेत राज्य के पश्चिम बंगाल से सटे जिलों में घने कोहरे के रूप में असर देखने को मिल रहा है.

Tags:

Latest Updates