TFP/DESK : वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर अभी भी पूरे राज्य में है. इस वजह से कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं.
मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि अगले कुछ दिनों में राजधानी रांची सहित कई हिस्सों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर कम हो जाएगा. इस कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. पूरे राज्य में चार जनवरी तक मौसम साफ रहेगा. इसके बाद तापमान कम होगा.
रांची समेत राज्य के अधिकांश जिलों में न्यूनतम पारा सामान्य से 7 डिग्री तक अधिक रहा. सबसे ज्यादा न्यूनतम पारा सरायकेला का 18.2 डिग्री रहा.
बता दें कि राज्य में न्यूनतम तापमान सामान्य से कई डिग्री उपर होने की वजह से कनकनी में कमी आ गई है.
हालांकि अगले 24 घंटे के बाद न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरवाट दर्ज होगी. मौसम विभाग की पूर्वानुमान में न्यूनतम पारा 3.4 डिग्री तक नीचे जा सकता है. इससे बाद ठंड में वृद्धि होने के आसार साथ कनकनी में भी बढ़ोतरी होगी.