बीपीएससी

बीपीएससी पर नहीं थम रहा बवाल, आरजेडी ने किसे बोल दिया बाजारू बाबू; पूरा विवाद क्या है

|

Share:


बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा का आयोजन दोबारा कराने की मांग लेकर पटना गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज और प्रशांत किशोर का छात्रो को समर्थन देने पहुंचने को लेकर उठा विवाद थमता नहीं दिख रहा.

बीपीएससी 70वीं पीटी की पुनर्परीक्षा कराने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों ने रविवार देर शाम सीएम हाउस घेरने का प्रयास किया.

उनको रोकने का प्रयास कर रही पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है जिसमें जनसुराज के प्रशांत किशोर और छात्रों के बीच तीखी बहस होती दिख रही है. इस वीडियो में प्रशांत किशोर कथित तौर पर छात्रों को धमकाते नजर आ रहे हैं. वह उनको छोटा-मोटा नेता बता रहे हैं.

इस विवाद पर अब आरजेडी ने प्रतिक्रिया दी है.

 

प्रशांत किशोर के वीडियो पर आरजेडी की प्रतिक्रिया
प्रशांत किशोर के वायरल वीडियो पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी ने प्रशांत किशोर को बाजारू बाबू कहते हुये कहा कि छात्र आपके पेड स्टाफ और कार्यकर्ता नहीं हैं जिनपर आप धौंस जमाएंगे.

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से प्रशांत किशोर आरजेडी और उनके नेताओं पर खासे हमलावर रहे हैं. वह अक्सर लालू यादव के शासनकाल को जंगलराज कहते हुए उनके बेटों तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव की डिग्री पर सवाल उठाते हैं.

आरजेडी की इस वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया भी काफी तीखी है.

आरजेडी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि “दो कौड़ी के बाजारू लोग राजनीति को भी अपनी दुकानदारी समझ बैठे हैं. जैसे अपने पेड स्टाफ सह कार्यकर्ताओं पर धौंस जमाते हैं वैसे ही जनता को भी समझ लिया है. इ बिहार है बाजारू बाबू. बीजेपी के पैसे से यहां वोट और मुद्दा नहीं बंटेगा”.

वायरल वीडियो में क्यों हो रहा है विवाद
गौरतलब है कि इस वीडियो में कथित तौर पर प्रशांत किशोर को कहते सुना जा सकता है कि कल के नेता लोग हमको समझाओगे. अभी हमीं से कंबल लिए और हम ही को धौंस दिखा रहे हो. उनके साथ आया एक अन्य व्यक्ति छात्रों से कहता है कि तुम लोगों को उकसा रहे हो. इस पर छात्र कहते हैं कि आप हमारा आंदोलन हाइजैक करने आये हैं. हमने आपसे कंबल नहीं मांगा था.

बीपीएससी पर विवाद का पूरा मामला क्या है
पूरा मामला क्या है वह भी समझ लीजिए.

13 दिसंबर को बिहार के सभी जिलों में बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा का आयोजन किया गया था. पटना के बाबू सभागार में परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि इसमें धांधली हुई है. पेपर पहले ही लीक हो चुका था.

अभ्यर्थियों ने दावा किया कि उनको करीब निर्धारित समय की एक घंटे की देरी से प्रश्न पत्र बांटा गया.

आयोग ने बापू सभागार वाली परीक्षा रद्द कर दी और यहां दोबारा परीक्षा कराने का निर्णय लिया लेकिन अभ्यर्थी पुनर्परीक्षा की मांग पर अड़े हैं. वहीं, आयोग का कहना है कि दोबारा परीक्षा लिए जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता. पूरी परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप सही नहीं है.

वहीं सरकार ने कहा कि हमने पोर्टल बना दिया है, आप वहां अपनी शिकायत दर्ज कराएं और सबूत दें.

Tags:

Latest Updates