TFP/DESK : सात साल के बाद हॉकी इंडिया लीक मैच शुरु हो रहा हैं. मैच की शुरुआत ओडिशा में होगी .
साथ ही रांची में भी होने वाले मैचों की तैयारी भी जोरो- शोरो से चल रहा हैं. रांची में 12-26 फरवरी तक महिला एचआईएल होगा. जो पहली बार होने वाला है, वहीं पुरुष वर्ग के चार मैच भी रांची में ही होंगे.
महिला टीमें अपनी तैयारी के लिए चार जनवरी से पहुंचने लगेंगी. वहीं खेल विभाग और हॉकी झारखंड की ओर से टीमों के स्वागत सुविधा से लेकर स्टेडियम में मेंटेनेंस और रंग रोगन का काम शुरू हो गया है.
बता दें कि हॉकी इंडिया लीक के सभी मैच नि: शुल्क होने वाले हैं. दर्शकों को टिकट ऑनलाइन माध्यम से लेना होगा जो कि नि शुल्क होगा. एक व्यक्ति केवल चार टिकट बुक कर सकता है.