RANCHI: राज्य सरकार की बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में कई महत्तवपुर्ण फैसले लिए जाएंगे. इस बैठक से राज्यवासियों कि उम्मीदें बरकरार है. राज्य के युवा वर्ग की निगाहें इसपर बनी हुई है.एक तरफ विधानसभा का बजट सत्र और दुसरे तरफ कैबिनेट बैठक से चौतरफा राज्य के विकास को गति देने में सरकार जुट चुकी है. पिछले बैठक में नियुक्ति का रास्ता साफ हो चुका है. इस नई नियुक्ति नियमावली के बनने से राज्य में नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है.
एक दर्जन से अधिक परिक्षाओं की नियमावली संशोधित
राज्य में परीक्षा संचालन नियमावली को संशोधित करने को लेकर कई परिक्षाओं के आयोजन की तैयारियां इन दिनों तेज हो गई है. करीब एक दर्जन से अधिक परीक्षाओं की नियमावली को संशोधित कर बुधवार को कैबिनेट बैठक में पेश करने की तैयारी पूरी कर ली गई है. सूत्रों के मुताबिक कार्मिक विभाग द्वारा सभी विभागों को परीक्षा संचालन नियमावली को संशोधित कर भेजने का निर्देश दिया गया है, ताकि इसके बाद कैबिनेट से इसे पास कराया जा सके.
इन नियमावलियों को किया गया है संशोधित
1.झारखंड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा (डिप्लोमा तकनीकी एवं अन्य विशिष्ट योग्यता स्तर) परीक्षा संचालन नियमावली.
2.झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (इंटरमीडिएट 10 प्लस टू स्तर) संचालन नियमावली.
3.झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (स्नातक स्तर तकनीकी एवं अन्य विशिष्ट योग्यता स्तर) संचालन नियमावली.
4. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (स्नातक स्तर) संचालन संशोधन नियमावली.
5. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा (दसवीं,मैट्रिक स्तर) संचालन इंटरमीडिएट 10 प्लस टू स्तर
6. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा (इंटरमीडिएट 10 प्लस टू स्तर, कंप्यूटर में हिंदी टंकण अहर्ता धारक पद हेतु) संचालन इंटरमीडिएट 10 प्लस टू स्तर
7. झारखंड सचिवालय आशुलिपिक सेवा (संशोधन) सिधी भर्ती परीक्षा संशोधन नियमावली.
8. झारखंड सचिवालय लिपिकय सेवा (संशोधन) नियमावली.
2 मार्च के कैबिनेट बैठक में लिए गए थे ये फैसले
झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा ( इंटरमीडिएट / 10+2 स्तर) संचालन नियमावली, 2015 (समय-समय पर यथासंशोधित) में आवश्यक संशोधन की स्वीकृति दी गई. झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा (स्नातक स्तर) संचालन नियमावली, 2015 (समय-समय पर यथासंशोधित) में आवश्यक संशोधन की स्वीकृति दी गई. झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा (मैट्रिक / 10वीं स्तर) संचालन नियमावली, 2015 (समय-समय पर यथासंशोधित) में आवश्यक संशोधन की स्वीकृति दी गई. झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा (स्नातक स्तर तकनीकी / विशिष्ट योग्यता वाले पद) संचालन नियमावली, 2017 (समय-समय पर यथासंशोधित) में आवश्यक संशोधन की स्वीकृति दी गई. झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा (डिप्लोमा स्तर) संचालन नियमावली, 2015 यथा संशोधित झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा (डिप्लोमा / तकनीकी एवं अन्य विशिष्ट योग्यता स्तर) संचालन नियमावली, 2019 ( समय-समय पर यथासंशोधित) आवश्यक संशोधन की स्वीकृति दी गई. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा इंटरमीडिएट प्लस टू स्तर कंप्यूटर ज्ञान एवं कंप्यूटर में हिंदी टंकण अहर्ता धारक पद हेतु संचालन नियमावली 2017 (समय-समय पर यथा संशोधित) में आवश्यक संशोधन की स्वीकृति दी गई थी.
20 मार्च को छात्र करेंगे विधानसभा का महाघेराव
इन दिनों राज्य के युवा लगातार नियोजन नीति की मांग कर रहे है. खतियान आधारित नियोजन नीति की मांग पर अडे़ हुए हैं. राज्य के युवा कैबिनेट बैठक से पूर्व सरकार तक अपनी बात को पहुंचाने की पूरजोर कोशिश करते हैं. मंगलवार को छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि राज्य के नियोजन नीति को रद्द हुए तीन महीने हो जाने के बाद भी अब तक वर्तमान राज्य सरकार के द्वारा नई नियोजन नीति लागू नहीं हो सकी है. इसके कारण नियुक्ति प्रक्रिया भी पूरी तरह रुक चूकी है, जिससे राज्यभर के तैयारी करने वाले छात्रों में नियोजन नीति को लेकर आक्रोश है. हालांकि, छात्र फिलहाल राजभवन घेराव की रणनीति पर काम करने में जुट चुके हैं.
Leave a Reply