भारत के सबसे सफल कप्तानों में सुमार महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों रांची में हैं. धोनी अक्सर रांची की सड़कों पर कभी कार की सवारी तो कभी बाइक का लुत्फ उठाते नजर आ जाते हैं. धोनी का एक ऐसा ही वीडियो आज यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन सामने आया है. इस वीडियो में धोनी होंडा रेपसोल 150 चलाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. कुछ ही समय में वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है.
View this post on Instagram
धोनी गाड़ियों के हैं काफी शौकीन
धोनी की लोकप्रियता ना केवल भारत में है बल्कि पूरी दुनिया में उनकी फैन फ्लोइंग है. वहीं, धोनी के फैंस भलिभाती अवगत हैं कि धोनी गाड़ियों कितने शौकीन हैं. धोनी का रांची स्थित फार्म हाउस से एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें धोनी की कार और बाइक क्लेक्शन की एक झलक देखने को मिली थी. वहीं, धोनी रांची में फिलहाल उन गाड़ियों से सफर करते नजर आ रहे हैं.
‘हमर’ से पहुंचे JSCA स्टेडियम
महेंद्र सिंह धोनी जब भी रांची में होते हैं तो वो अक्सर रांची स्थित जेएससीए (JSCA) स्टेडियम में समय बिताते हैं. धोनी फिटनेस के मद्देनजर JSCA के जिम में कई बार पसीना बहाते नजर आते हैं. तो कभी टेनिस खेलते लेकिन बीते मंगलवार को धोनी हमर से जेएससीए स्टेडियम पहुंचे, जिसका वीडियो खुब वायरल हो रहा है.