Ranchi : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और देश के सबसे चहेते खिलाड़ियों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने मतदान कर लिया. वह करीब साढ़े 12 बजे अपने बूथ पर मतदान करने पहुंचे थे.
धोनी को अपने वोट का अधिकार निभाते हुए देखने के लिए बड़ी संख्या में उनके फैंस मतदान केंद्र पर जुटे थे. धोनी ने अपने कैजुअल लुक में वोट डालते हुए एक बार फिर से साबित किया कि वह अपने देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठ हैं.
रांची के लोगों ने धोनी को देखते ही बूथ पर लोगों में गजब का उत्साह देखने को भी मिला.
गौरतलब है कि आज राज्य में तीसरे चरण के लिए चार सीटों पर मतदान जारी है. मतदान सुबह सात बजे से शाम के पांच बजे तक मतदान किया जाएगा.