भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी का आज 42वां जन्मदिन है. पूरे देशभर से आज माही के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. कई जगहों पर केक काटा जा रहा है. कई दिग्गज खिलाड़ी माही को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. ऐसे में हम आपको माही के दो सबसे पसंदीदा खिलाड़ियों में उन्हें कैसे विश किया ये हम आपको बताते हैं.
बीसीसीआई ने क्या लिखा
कप्तान, लीडर, लेजेंट.. पूर्व टीम इंडिया कप्तान और खेल की शोभा बढ़ाने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक महेंद्र सिंह धोनी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई. जिसके बाद बीसीसीआई ने सभी प्रशंसकों के लिए जन्मदिन का उपहार है. विंटेज एमएसडी के 70 सेकेंड. बीसीसीआई की ओर से वीडियो जारी किया गया है.
जडेजा ने ऐसे किया विश
जडेजा ने ट्विटर पर अपनी और धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पहने गले लगाते फोटो शेयर किया है. और लिखा “2009 से लेकर आज तक और हमेशा के लिए मेरा Go to Man. आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं माही भाई. जल्द ही मिलते हैं पीले रंग में. सम्मान.
रैना ने “वो दिन भी क्या दिन थे” गाने के साथ किया वीडियो शेयर
रैना ने 31 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में “वो दिन भी क्या दिन थे” गाना सुनाए देता है. वहीं, रैना ने कैप्शन में लिखा “ मेरे बड़े भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं. पिच साझा करने से लेकर अपने सपने साझा करने तक, हमने जो बंधन बनाया है वह अटूट है. एक नेता और मित्र दोनों के रूप में आपकी ताकत मेरी मार्गदर्शक रही है. आने वाला वर्ष आपके लिए खुशी, सफलता और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए. चमकते रहो, नेतृत्व करते रहो, और अपना जादू फैलाते रहो. एमएस धोनी.