Luka Chuppi 2: विक्की कौशल और सारा अली खान “लुका छुपी-2” में साथ आएंगे नजर

|

Share:


विक्की कौशल और सारा अली खान की रोमांटिक कॉमेडी, लुका छुपी-2, 2 जून, 2023 को रिलीज़ के लिए तैयार है. बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान की मूवी 2 जून, 2023 को रिलीज की जानी थी. लेकिन VFX में देरी के कारण फिल्म को आगे बढ़ा दिया गया है और शाहरुख की यह फिल्म अब अगस्त 2023 को रिलीज़ की जाएगी.

लुका छुपी-2, 2 जून को रिलीज़ होगी, जिसे लक्ष्मण उत्तेकर के द्वारा निर्देशित फिल्म है. हालांकि, इस फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं किया गया है. ट्रेलर जल्द ही बाहर होगा और निर्माता इस फैमिली एंटरटेनर के साथ दर्शकों के प्यार को जीतने के लिए काफी एक्साईटेड हैं. यह फिल्म भारत में बड़े पैमाने पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

शुरुआत में इस फिल्म का नाम जरा हटके जरा बचके रखा गया था

शुरुआत में फ़िल्म का शीर्षक “ज़रा हटके ज़रा बचके” रखा गया था, लेकिन टीम अब लुका छुपी-2 शीर्षक पर विचार कर रही है. फिहलाल इस मूवी की और जानकारी सामने नहीं आई है. सारा अली खान अभी फिहलाल नेटफ्लिक्स की फिल्म गेसलाइट में नजर आईं हैं. इसके अलावा, सारा अली खान का एक देशभक्ति मूवी “ऐ मेरे वतन” ओटीटी में रिलीज के लिए तैयार है. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले कन्नन अय्यर द्वारा निर्देशित ‘ऐ मेरे वतन’ के फर्स्ट लुक पोस्टर में वह बहुत खूबसूरत भी लग रही हैं.

 

 

Tags:

Latest Updates